DNA: राममंदिर पर `चुनावी महाभारत` का Latest Episode
सोनम May 08, 2024, 00:16 AM IST लालू यादव का मुस्लिम आरक्षण वाला बयान आज पूरे दिन ट्रेंड हुआ...जिसने चुनावी तापमान हाई कर दिया...इसी तरह आज सपा नेता रामगोपाल यादव का राम मंदिर वाला बयान भी चुनावी टेंपरेचर बढ़ाता रहा. समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने आज मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोट डाला...वोट डालने के बाद रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात की...लेकिन जिन रामगोपाल यादव के नाम में खुद 'राम' आता है उन्होंने राम मंदिर पर विवादित बयान दे दिया.