DNA: खड़ी ट्रेन से टकरा कैसे गई मालगाड़ी ?
सोनम Jun 18, 2024, 03:14 AM IST Kanchanjunga Train Accident Update: अगरतला से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को, एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब 41 लोग घायल हैं। अभी तक जो जानकारी मिली है, उससे एक बात साफ है कि इस हादसे के पीछे रेलवे विभाग की लापरवाही है। एक मालगाड़ी ने कंजनजंगा एक्सप्रेस को पीछे टक्कर मार दी। इस टक्कर से कंचनजंगा एक्सप्रेस के 5 डिब्बे डीरेल हो गए