DNA: केरल में फिलिस्तीन समर्थकों की होश उड़ाने वाली रैली
Oct 31, 2023, 00:42 AM IST
केरल में हुए ब्लास्ट से देश भर में हाई अलर्ट जारी है केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 बम धमाके हुए जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो गई. केरल बम धमाके के आरोपी डोमिनिक मार्टिन से पुलिस की पूछताछ जारी है. डोमिनिक मार्टिन 2 महीने पहले दुबई से भारत आया, दुबई में करीब 15 साल रहा. हाल ही में केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई थी जिसमें हमास नेता खालिद मशेल ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया. अब सवाल उठ रहे हैं क्या ये शख्स दुबई में आतंकियों के संपर्क में है? क्या दुबई में मार्टिन का ब्रेन वॉश हुआ?