DNA: डॉक्टर के पर्चे पर अलर्ट करने वाली रिपोर्ट!

सोनम Sat, 13 Apr 2024-12:22 am,

अब हम आपको भगवान का दर्जा प्राप्त डॉक्टरों की लापरवाही का एक नमूना दिखाएंगे जो मरीजों की सेहत और जेब..दोनों पर भारी पड़ सकता है । भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की एक संस्था है - INDIAN COUNCIL OF MEDICAL RESEARCH यानी ICMR..उसने अगस्त 2019 से अगस्त 2020 के दौरान दिल्ली एम्स, सफदरजंग अस्पताल समेत देश के 13 बड़े सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा लिखे गए 4 हजार 838 Prescriptions की जांच की । और इस जांच में जो खुलासा हुआ..वो ना सिर्फ हैरान कर देने वाला था..बल्कि परेशान भी कर देने वाला था..जांच में पता चला कि...कुल 4 हजार 838 डॉक्टरी पर्चों में से 1870 यानी करीब 45 प्रतिशथ पर्चे आधे-अधूरे थे ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link