DNA: जल संकट पर चौंकाने वाली रिपोर्ट!
सोनम Jun 18, 2024, 02:52 AM IST हाल ही में नेपाल की International Center for Integrated Mountain Development यानि ICIMOD की एक रिपोर्ट आई है...इस रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू कुश हिमालय पर इस बार बर्फबारी का स्तर सामान्य से 20 प्रतिशत कम रहा है. सबसे कम बर्फबारी हिंदू कुश हिमालय के पश्चिम में हुई है.