DNA: लारेब का कबूलनामा सुनेंगे तो `सन्न` रह जाएंगे
Nov 28, 2023, 03:33 AM IST
Prayagraj Laraib Hashmi: लारेब हाशमी ने जिस तरह से बस में चापड़ से कंडक्टर पर हमला किया. वो पूरी प्लानिंग के तहत किया....वो कट्टर विचारधारा से इस कदर प्रभावित था कि वो कंडक्टर का सर कलम करने ही पहुंचा था. हमला करने के बाद अब लारेब हाशमी को लेकर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे है...और उसका हर खुलासा सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर रहा है....