DNA: दिवाली पर खरीददारी सिर्फ हिन्दुओं से करें?
Oct 30, 2024, 02:34 AM IST
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिवाली की खरीदारी को लेकर बड़े बड़े होर्डिंग लगा दिए गए हैं...इन पोस्टर्स पर लिखा है...अपना त्योहार-अपनों से ही व्यवहार...आगे लिखा है दीपावली की खरीद उनसे करें जो आपकी खरीद से दीपावली मना सकें...ये पोस्टर बजरंग दल ने लगवाए हैं. इस पोस्टर को लेकर राजनीति में क्या कुछ कहा गया...पोस्टर लगाने के पीछे बजरंग दल की दलील क्या है...पूरी डीटेल आपको बताऊंगा लेकिन उससे पहले देखिए इस पोस्टर की वजह से हुई गर्मागर्म बहस..जहां पोस्टर को सांप्रदायिक से लेकर आर्थिक बहिष्कार का हथियार तक करार दे दिया गया.