DNA: AC के Side Effects डरा देंगे!
सोनम Jun 21, 2024, 02:46 AM IST भारत में इस बार बीते सालों के मुकाबले गर्मी की तपिश तेज़ है. तपते सूरज और गर्म होती धरती ने इंसान के दिमाग को सुन्न कर दिया है. ढ़ती गर्मी के साथ साथ AC की डिमांड भी बढ़ी है...जिससे ठंडी हवा खाकर लोगों को तो सुकून मिल रहा है...लेकिन हम सबके घरों, दफ्तरों में लगा AC अंदर तो ठंड़ा कर रहा है. लेकिन धरती को गर्म कर रहा है. AC के Side Effects डरा देंगे!