DNA: कैसे मिनटों में 37000 फुट से गिरा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान?
सोनम May 22, 2024, 23:36 PM IST सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने लंदन से उड़ान भरी थी और इसे सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन टेकऑफ के 10 घंटे बाद फ्लाइट म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार फीट पर खराब मौसम की वजह से एयर turbulence में फंस गई. जिसके बाद विमान 3 मिनट के अंदर ही 37 हजार फीट की ऊंचाई से 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया। जिसके बाद बैंकॉक में इस प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.