DNA: दिल्ली से तीन गुना ज्यादा प्रदूषित सिंगरौली
Aug 04, 2023, 23:50 PM IST
मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला, जिसकी पहचान, पूरे देश में बिजली और कोयला उत्पादक जिले के तौर पर है । लेकिन अब सिंगरौली पर प्रदूषण का काला साया छा चुका है. दुनियाभर के प्रदूषित क्षेत्रों का Data तैयार करने वाली अमेरिकी संस्था, Black Smith ने सिंगरौली को दुनिया के 10 Top Polluted क्षेत्रों में शामिल किया है ।