DNA: PoK हाथ से जाता देख डर गए शाहबाज शरीफ
सोनम May 17, 2024, 02:52 AM IST PoK में उठी बगावत की आग की तपिश से पाकिस्तान झुलसने लगा तो, शहबाज शरीफ को इसकी याद आई और आज शहबाज शरीफ PoK पहुंच गए। PoK के मुजफ्फराबाद पहुंचे शहबाज शरीफ ने अधिकारियों के साथ बैठकें की, PoK की कैबिनेट को संबोधित किया। पाकिस्तान के जानकारों का मानना है कि शहबाज शरीफ इसलिए PoK नहीं पहुंचे, कि उन्हें यहां के लोगों की चिंता है। बल्कि इसके पीछे शहबाज शरीफ का डर है। जो उन्हें PoK तक खींच लाया है.