DNA: यूपी में मंदिर के सामने `सर तन से जुदा`
सोनम Jul 25, 2024, 02:46 AM IST एक तरफ सीएम योगी सूबे की कानून व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग रह-रह कर सूबे की शांति भंग करने की कोशिश करते हैं. मुहर्रम पर कानपुर में सर तन से जुदा गैंग एक्टिव हुआ था ? वो कौन लोग थे..जिन्होंने ये नारा लगाया..और उनका मकसद क्या था..ये जानने और समझने के लिए ज़ी न्यूज़ की टीम कानपुर के उसी इलाके में पहुंची..जहां मुहर्रम के दिन ये विवादित नारा लगाया गया था...वहां से Zee News की On The Spot Investigation Report आपको दिखाते हैं