DNA: शादी के पैसे पहाड़ की चढ़ाई में खर्च किए
Thu, 21 Sep 2023-2:39 am,
स्मिता पुणे के धनकवाड़ी में रहती हैं... उनकी शादी के लिए कई जगहों से रिश्ते आ रहे थे... लेकिन रिश्ता तय नहीं हो रहा था... क्योंकि लड़के वाले दहेज की मांग कर रहे थे... इससे स्मिता को बहुत दुख हुआ... और उन्होंने इसका कड़ा विरोध करने की ठान ली... स्मिता ने Trekking की शुरुआत की... और जो पैसे शादी के लिए इकट्ठा किए थे, उन्हें पहाड़ों की चढ़ाई में खर्च कर दिए...और फिर पहाड़ों की चोटियों से दहेज विरोधी नारे लगाए... स्मिता दुनिया भर की 8 चोटियों पर चढ़ चुकी हैं...