DNA: क्या है पाकिस्तान को सबक सिखाने का Action प्लान?
Dec 25, 2023, 22:50 PM IST
गुरुवार को आतंकियों के हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे, आतंकियों के खिलाफ Search Operation चल ही रहा था कि बारामुला में एक Retired SSP की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन आतंकी घटनाओं को लेकर अब देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है और ठोस Action लेने की मांग उठ रही है। इस बीच आज Army Chief मनोज पांडे राजौरी पहुंचे और सेना के जवानों से मुलाकात कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय सेना अब किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। क्योंकि, वक्त और हालात ठीक 2019 जैसे हैं। ऐसे में क्या अब आतंकवाद पर एक और Surgical Strike का वक्त आ गया है।