DNA: ..तो नेताओं की जात पर बवाल क्यों?
Aug 01, 2024, 00:08 AM IST
चुनाव में जाति जनगणना का मुद्दा कितना चला और कितना नहीं वो अलग बात है. लेकिन जाति जनगणना का सवाल कल फिर संसद में उठा और कल से अब तक का डेवलपमेंट ये है कि जनगणना की बात तो पीछे छूट गई है, सिर्फ़ जाति-जाति गूंज रही है.