15 Indians Rescued Somalia Hijacked Ship: 4 घंटे में Indian Navy ने समुद्री लुटेरे किए पस्त
सोनम Jan 06, 2024, 00:34 AM IST 15 Indians Rescued Somalia Hijacked Ship: अरब सागर में सोमालिया तट के पास लाइबेरिया का झंडा लगे एक व्यवसायिक जहाज को अगवा किया गया था. जहाज पर 15 भारतीय Crew Member भी सवार थे. इसे देखते हुए Indian Navy ने अपना INS चेन्नई अरब सागर में घटना वाली जगह की तरफ रवाना किया था. इंडियन नेवी ने मौके पर पहुंचते ही ऑपरेशन शुरू किया और इंडियन नेवी ने जहाज पर मौजूद सभी 15 भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया है.