DNA: छत्तीसगढ़ में SBI की फर्जी ब्रांच, कहानी ने उड़ाए होश!
Oct 01, 2024, 02:28 AM IST
छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की कहानी को असल जिंदगी में दोहरा दिया गया। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक फर्जी शाखा बनाई गई, जिसमें लोगों के खाते खोले गए और ठगी की गई। इस फिल्मी फर्जीवाड़े की पूरी हकीकत देखें DNA INVESTIGATION में।