DNA: जब मिले श्रीसंत-गौतम..तो मामला `गंभीर` हो गया
Dec 07, 2023, 23:42 PM IST
Legends League Cricket में India Capitals के कप्तान गौतम गंभीर के सामने Gujarat Giants के बॉलर श्रीसंत आए। गौतम गंभीर ने श्रीसंत के एक ओवर में पहले छक्का जड़ा, इसके बाद अगली बॉल पर चौका मार दिया। इसके बाद श्रीसंत की अगली बॉल पर गौतम गंभीर ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला, लेकिन श्रीसंत ने गौतम से कुछ कहा, जिसके बाद गौतम भड़क गए। ठीक यहीं से गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच गर्मा गर्मी बढ़ गई।