DNA: यमन के चैरिटी इवेंट में भगदड़, 80 मौतें
Apr 20, 2023, 23:30 PM IST
यमन की राजधानी साना में ईद से पहले ज़कात यानि गरीबों को दान देने का एक कार्यक्रम किया जाता है. इस कार्यक्रम में यमन के व्यापारी गरीबों को पैसे बांट रहे थे. इस दौरान भगदड़ मच गई और 80 लोगों की मौत हो गई.