DNA: नकली दवाओं के कारोबार पर विस्फोटक खुलासा
सोनम Jan 12, 2024, 00:12 AM IST आजतक आपने फैक्ट्रियों में नकली दूध..नकली मावा..नकली घी-तेल..नकली मसालों को बनते हुए देखा होगा । लेकिन आजतक किसी भी News Channel ने अपने कैमरे पर नकली दवा बनती नहीं दिखाई है । लेकिन Zee News पहला News Channel है जिसने नकली दवाओँ की फैक्ट्री का Sting Operation किया है । आज हम आपको नकली दवाओं के सौदागर की जुबानी..नकली दवाओं की Manufacturing से लेकर Supply तक...पूरी Modus Operandi सुनाएंगे.