DNA: बांग्लादेशी हिन्दू..नासिक में पथरबाजी का `दरगाह कनेक्शन`
सोनम Aug 18, 2024, 01:46 AM IST दरअसल 16 तारीख को महाराष्ट्र के नासिक में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचारों को लेकर एक मार्च निकाला जा रहा था...जैसे ही मार्च शहर के भद्रकाली इलाके में पहुंचा...तो पथराव शुरु हो गया...सड़क के दोनों तरफ से लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे...और हालात काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.