DNA: पंचर बनाने वाले का बेटा बना JUDGE, पहली कोशिश में पास की UP PCS-J परीक्षा
Sep 13, 2023, 23:10 PM IST
अंग्रेजी में एक कहावत आपने सुनी होगी... “Nothing is Impossible, The word itself says I'M POSSIBLE!...यानि कुछ भी असंभव नहीं है... ये शब्द खुद कहता है कि, मैं संभव हूं!.. और इस बात को सही साबित कर दिखाया है, प्रयागराज के अहद अहमद ने...