DNA: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सोनम Jul 12, 2024, 02:16 AM IST Sunita Williams Message from Space: एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले 1 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। उनका 8 दिन का स्पेस मिशन, 36 दिन का बन चुका है। ये दोनों एस्ट्रोनॉट बोईंग कंपनी के स्टारलाइनर स्पेसशिप से अंतरिक्ष में गए थे। ये एक ट्रायल मिशन था। इसकी उड़ान भी ठीक रही। लेकिन अंतरिक्ष में जाते ही स्टारलाइनर में कई दिक्कतें शुरू हो गई, जिससे सुनीता विलियम्स और बुच बिलमोर के लिए खतरा पैदा हो गया. अब समस्या ये है कि दोनों एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में फंस गए हैं.