DNA: आस्था के नाम पर अंधविश्वास की दुकान!
Sep 21, 2023, 02:40 AM IST
क्या आपके मन में कभी ख्याल आया है कि अब हमारे देश में जादूगर नहीं मिलते...एक वक्त था जब शहरों से लेकर गांव-देहातों में जादू के Show लगा करते थे और जादूगर Magic Tricks दिखाया करते थे...लेकिन अब हमारे देश में जादूगर लगभग खत्म हो चुके हैं और उनकी जगह स्वयंभू बाबाओं ने ले ली है...जो लोगों को बेवकूफ बनाकर खूब चांदी काट रहे हैं... हर तरफ ऐसे बाबा लोगों की धूम है...एक बाबा ढूंढने निकलो तो दस मिल जाएंगे...