DNA: सुपरटेक बिल्डर के `सुपर फ्रॉड` का DNA Test
Dec 02, 2023, 02:50 AM IST
सबका सपना होता है कि उसका अपना घर हो, जिसमें वो अपने परिवार के साथ सुकून से रह सके. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए लोग अपने जीवनभर की कमाई बिल्डर को सौंप देते हैं. लेकिन बिल्डर उनके हसीन सपनों को कैसे बुरे सपने में बदल देता है. इसके उदाहरण आए दिन सामने आते हैं और आज हम आपको Supertech Builder के एक ऐसे ही कारनामे के बारे में बताएंगे जिसके शिकार करीब 75 Buyers हो चुके हैं.