DNA: चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट के बड़े सवाल
सोनम May 18, 2024, 23:52 PM IST पांचवे चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो गया. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा है कि वोटिंग का डेटा 48 घंटे में ना दे पाने की क्या मजबूरी है? वोटिंग का डेटा उसी दिन अपलोड करने में क्या दिक्कत है? चीफ़ जस्टिस की बेंच ने चुनाव आयोग को 24 मई तक वक्त दिया है। ..वोटर टर्नआउट को लेकर ADR ने भी याचिका में वही अंदेशे रखे हैं जिन्हें विपक्ष पहले से हाईलाइट कर रहा है...कि ये वोटर टर्नआउट कहीं वोटों की हेराफेरी तो नहीं है ?