DNA: टैक्सपेयर्स सावधान!..आयकर `रिफंड` के नाम पर ठगी
Aug 09, 2023, 23:59 PM IST
भारत में इस बार 6 करोड़ से ज्यादा Income Tax Returns File हुए है. Income Tax Returns फाइल करने की आखिरी तारीख 31 July थी...हालाकि अब भी Fine के साथ Income Tax Returns File कर सकते है. अब Income Tax department की तरफ से Taxpayer को रिफंड मिलना भी शुरू हो गया है....कुछ लोगों का refund आ गया है, कुछ का आना अभी बाकी है. Taxpayer बेसब्री से पैसे का इंतजार कर रहे है. इसी बात का फायदा अब Cyber ठग उठा रहे है. Cyber ठग कैसे Taxpayer को ठग रहे है और कैसे आप इससे बच सकते है.