DNA: Telangana Election Result 2023: BRS की हार के 3 कारण
Dec 05, 2023, 03:16 AM IST
मध्यप्रदेश और राजस्थान से उदासी मिली, लेकिन इन पांच राज्यों के चुनावों में दक्षिण भारत के इकलौते राज्य तेलंगाना ने, कांग्रेस के चेहरे पर खुशी बिखेरी. 2023 चुनाव वो पहला चुनाव है, जिसमें BRS को ना सिर्फ टक्कर मिली, बल्कि बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अभी तक राज्य में एकछत्र सत्ता चला रही BRS को अंदाजा नहीं था, कि कांग्रेस इस बार बड़ा उलटफेर कर देगी।