DNA: पहली बार टीवी पर आतंकी जहांगीर सरूरी की `सीक्रेट गुफा`!
Sep 12, 2023, 22:46 PM IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकी बेचैन भी है और बौखलाए हुए भी. इसलिए वो जान बचाने के लिए बिल में छिप रहे हैं. जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में SoG और police की टीम ने Hizbul Mujahideen के खूंखार आतंकी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर सरूरी के ठिकाने को खोज निकाला है.