DNA: भारत में EVs के भविष्य का `मोदी-मस्क कनेक्शन`
सोनम Apr 12, 2024, 02:33 AM IST इस वर्ष अप्रैल का महीना भारत के लिए बेहद खास है... क्योंकि इसी महीने की 19 तारीख से लोकसभा के चुनाव शुरू हो रहे हैं... लेकिन अप्रैल का महीना एक और वजह से भी भारत के लिए खास होने वाला है... इसी महीने के अंत में Tesla के CEO Elon Musk भारत आ रहे हैं... और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे... Musk का भारत दौरा इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि ऐसी संभावना है, कि वो भारत में निवेश करना चाहते हैं, और भारत में टेस्ला की FACTORY खोलने की योजना बना रहे हैं...