DNA: बाजार में बिक रहे मिलावटी मावे का DNA टेस्ट
Nov 10, 2023, 03:08 AM IST
त्योहार के सीज़न में मिलावटी मिठाइयों की खबरें आने के बाद, कई बार लोगों को बाजार की मिठाइयों पर भरोसा नहीं रहता है। वो सोचते हैं कि बाजार की मिठाइयां खाने से बेहतर है, घर में बनी मिठाइयां खाई जाएं। कई लोग ये भी सोचते हैं कि घर में बनी मिठाइयां शुद्ध होती हैं.अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज हम अपने एक Sting Opration में, आपका ये भ्रम दूर कर देंगे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश में बनने वाले ज्यादातर मिठाइयों में जो Raw Product होता है, आज हम उसमें होने वाली जहरीली मिलावट से जुड़ी खबर लेकर आए हैं.