DNA: Parliament Security Breach Update: संसद कांड के सारे आरोपियों की `जन्म-कुंडली`
Dec 15, 2023, 03:08 AM IST
Parliament Security Breach Update: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को 7 दिन की पुलिस Custody में भेज दिया। बतक इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों का अलग-अलग राज्यों से होना, और 13 दिसंबर से पहले गुरुग्राम में एकजुट होना। साज़िश की तरफ इशारा करता है। साथ ही दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है, कि सभी आरोपी सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं.