UPSC टॉपर्स की लिस्ट पर `मजहबी सोच` का DNA टेस्ट

सोनम Apr 18, 2024, 02:58 AM IST

सबसे मुश्किल परीक्षाओं में UPSC यानी Union Public Service Commission को दुनिया का तीसरा सबसे मुश्किल Exam माना जाता है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर चीन का Gaokao Exam और दूसरे नंबर पर भारत का ही IIT JEE Advanced परीक्षा को माना जाता है। कहने का मतलब ये है कि जो भारतीय परीक्षार्थी UPSC की परीक्षा पास कर रहे हैं, वो देश के सबसे प्रखर और बुद्धिमान लोग हैं। कल UPSC 2023 परीक्षा का परिणाम सामने आया। लेकिन हमारे देश में कुछ लोग इस सबसे मुश्किल परीक्षा को पास करने वालों को धर्म के आधार पर अलग नजरिए से देखते हैं। सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा है कि इस बार UPSC की परीक्षा को 50 से ज्यादा मुसलमान उम्मीदवारों ने पास किया है और ये साजिश के तहत हो रहा है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link