फर्जी `हलाल सर्टिफिकेट` के `खेल` का DNA टेस्ट
Nov 20, 2023, 23:36 PM IST
देश में एक अलग तरह का certificate बांटने का खेल चल रहा है, जिसे कहते हैं 'हलाल सर्टिफिकेट'। देश में कई ऐसी private institutions हैं, जो 'हलाल सर्टिफिकेट' बांटने का धंधा चला रहे हैं। अब सवाल ये है कि 'हलाल सर्टिफिकेट' क्या है?