DNA: ओला-उबर की `अनैतिक व्यापार नीति` का DNA टेस्ट
सोनम Jan 19, 2024, 00:10 AM IST कई लोगों के मोबाइल फोन में किसी ना किसी Cab Service की App होगी. लेकिन कई बार आपको भी ये महसूस हुआ होगा कि ओला-उबर जैसी Cab Services सहूलियत के बजाय सिरदर्द बन जाती हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या भारत में Cab Users की समस्याओं के लिए कोई सरकारी नियम है या नहीं ?