DNA: विनेश फोगाट के आंसुओं का DNA टेस्ट
सोनम Aug 18, 2024, 01:42 AM IST ओलंपिक के फाइनल से पहले विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गई थी. सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से मेडल हाथ से निकल गया था. उस वक्त उन्होंने अपने आंसू छिपा लिए थे...उस वक्त उनके चेहरे पर दुनिया ने निराशा देखी थी. आज विनेश की वतन वापसी हुई....स्टार रेसलर एयरपोर्ट से बाहर आईं तो उनका शानदार स्वागत हुआ. उनके फैंस की भारी भीड़ थी...जिसे देखकर विनेश अपने आप को रोक नहीं पाई...और उनके आंसू छलक गए.