DNA: नक्सलियों पर 2024 का सबसे बड़ा एक्शन
Oct 06, 2024, 02:18 AM IST
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा बॉर्डर के नजदीक सुरक्षाबलों को ब़ड़ी कामयाबी मिली है...48 घंटों तक चले एक ऑपरेशन में तकरीबन 40 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है...जिनमें से 31 की DEAD BODY भी मिल चुकी हैं....मारे गए नक्सलियों से AK-47, SLR और HAND GRENADE जैसे हथियार बरामद हुए हैं...इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली कमांडर भी मारे गया है जिसके ऊपर 25 लाख रुपए का ईनाम था...अगर हताहत आतंकियों के लिहाज से देखा जाए तो ये साल 2024 का सबसे बड़ा ऑपरेशन है .