DNA: बंगाल का `लोकतंत्र` हाईजैक हो चुका है!
Jun 14, 2023, 23:41 PM IST
पश्चिम बंगाल में कोई भी चुनाव हो उसमें हिंसा, पत्थबाजी और बमबाजी परंपरा बन गई हैं. पंचायत चुनाव के दौरान हाल ही में बंगाल में एकबार फिर दंगे हुए है. दक्षिण 24 परगना में आज भीषण हिंसा हुई है. BJP नेताओं ने आज बंगाल चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की है.