DNA: UCC पर सारे `भ्रम` दूर करने वाला DNA टेस्ट
Jun 27, 2023, 23:43 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2024 में बीजेपी के चुनावी एजेंडा क्लियर कर दिया है. PM Modi ने UCC पर अपना स्टैन्ड साफ कर दिया है. ट्रिपल तलाक और अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद अब बीजेपी समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code को लेकर आगे बढ़ रही है.