DNA: कश्मीर में भी दिखा मुंबई हमले वाला ‘कसाब’
Oct 25, 2024, 00:04 AM IST
DNA में कश्मीर के उस ‘कसाब’ की पहचान उजागर होगी, जिसने गांदरबल में 7 निर्दोष लोगों की हत्या की। अबू हुरैरा और खुबैब नाम के आतंकी श्रीनगर और गांदरबल के बीच हमलों के लिए सक्रिय हैं। इनके स्थानीय नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के बाद इनके खिलाफ कड़ा अभियान शुरू होने वाला है।