DNA: समंदर की पहरेदार बनेंगी भारत की बेटियां
Mar 28, 2023, 23:35 PM IST
अग्निवीरों का पहला बैच आज ट्रेनिंग पूरी करके भारतीय नौसेना का हिस्सा बन चुका है. 2600 अग्निवीरों के इस पहले बैच में 273 महिला अग्निवीर भी शामिल हैं. पहली बार ऐसा हुआ है जब नेवी में महिला नौसेनिकों की नियतुक्ति की गई है.