DNA: टमाटर की वजह से महंगी हो गई थाली
Aug 08, 2023, 00:12 AM IST
सब्ज़ी की दुकान पर आपकी जेब भले ही ख़ाली हो जाए...लेकिन मजाल है कि आपका थैला पूरा भर जाए. और जब थैला ही आधा रह जाएगा तो फिर थाली कैसे पूरी होगी...थाली से भी कुछ न कुछ ज़रूर ग़ायब होगा...और ये हम नहीं कह रहे हैं...ये कहना है Global analytics Company CRISIL का...दरअसल CRISIL ने भारत में महंगाई पर एक रिपोर्ट जारी की है और इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में Vegetarian और Non Vegetarian दोनों थालियों के दाम काफ़ी बढ़ चुके हैं.