DNA: बिहार में शिक्षकों का `प्राथमिक कार्य`... बोरे बेचना
Aug 18, 2023, 23:58 PM IST
DNA: बिहार में शिक्षकों का 'प्राथमिक कार्य'... बोरे बेचना है, जी हां बिहार सरकार ने 2014 से शिक्षकों की ड्यूटी बोरे बेचने में लगाई है। शिक्षको से कहा गया है कि मिड डे मील योजना के अनाज के लाए अनाज के बचे खाली बोरों को उन्हें 10-10 रुपये में बेचना है।