DNA: वो सिस्टम जो ढूंढ निकालेगा चोरी के मोबाइल
May 16, 2023, 23:46 PM IST
केंद्र सरकार ने संचार साथी नाम से एक पोर्टल आम जनता के लिए खोला है. इस पोर्टल की मदद से आप अपने चोरी या गुम हुए फोन को ब्लॉक करा सकते है. केवल इतना ही नहीं आप इस पोर्टल की मदद से अपने फोन का डाटा भी रिकवर कर सकते है.