DNA: आपके स्मार्टफोन में फर्जी App तो इंस्टॉल नहीं है ?
सोनम Apr 25, 2024, 23:08 PM IST देश के 70 करोड़ लोगों को सावधान करने वाली ख़बर आपको दिखायेंगे, जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने advisory जारी की है। ये ख़बर Fake Apps से जुड़ी है जो देश के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। इन फर्जी apps के जरिये आपके फोन में सेंध लगाकर शातिर ठग आपके बैंक अकाउंट को कुछ ही मिनट में खाली कर सकते हैं। आपकी निजी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हर दिन बढ़ते इस खतरे की पहचान कैसे होगी और कैसे Fake Apps के खतरे से बचा जा सकता है। आज इसकी जानकारी भी देंगे और इस खतरे का विश्लेषण भी करेंगे।