DNA: क्या है मोदी सरकार की `तीसरी कसम`?
सोनम Jun 12, 2024, 03:08 AM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की पहली बैठक में अपने मंत्रियों को ख़ास निर्देश दिए. DNA में आज सबसे पहले हम मोदी सरकार की तीसरी कसम पर बात करेंगे. ये वो तीसरी कसम है जो प्रधानमंत्री ने तीसरे टर्म के लिये खुद खाई है, और अपने मंत्रियों को भी खिलाई है. मोदी सरकार के सारे मंत्रियों ने आज से अपने मंत्रालय संभाल लिये. हांलाकि विपक्ष भी डिरेल करने में लगा हुआ है, और कह रहा है कि जिन्हें मनचाहे मंत्रालय नहीं मिले, उनका मन ही नहीं लगेगा काम में।