DNA: सड़क पर `प्राण जाए, पर कॉल ना कट जाए` !
सोनम May 01, 2024, 02:20 AM IST हम उन लोगों की बात करेंगे जो गाड़ी ड्राइव करते हुए फोन पर बात करते है....जिस तरह से फोन की घंटी किसी भी वक्त बज सकती है, ठीक उसी तरह से सड़क पर दुर्घटना कभी भी हो सकती है. आजकल लोग गाड़ी चलाते हुए फोन का जमकर इस्तेमाल करते है...कोई कान पर फोन लगाकर बात करता है तो कोई गाड़ी चलाते हुए दोस्त से चैट कर रहा है. लेकिन यही गलती अब बहुत भारी पड़ रही है. दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया था जिसमें पता चला कि फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों की संख्या रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी है...आज हम बताएंगे कि ड्राइविंग के समय एक Call कैसे काल बन सकती है.