DNA: बुजुर्गों का अकेलापन दूर करेगा Time बैंक
Sep 23, 2023, 02:34 AM IST
वर्ष 2021 में निरोगी भारत Foundation के तहत... उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में Time Bank की शुरुआत की गई थी... इस Bank का Concept ये है कि ऐसे बुजुर्ग जो अकेले रहते हैं... कई बार इन बुजुर्गों तक किसी भी माध्यम से मदद नहीं पहुंच पाती है... जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है... उम्र के इस पड़ाव पर इन बुजुर्गों को सहारा मिल सके... और कोई उन्हें अपना समय देकर उनकी जिंदगी में खुशियों के रंग भर सके... इसी उद्देश्य के साथ इस Time Bank की शुरुआत की गई है.