DNA: कांवड़ियों के गुस्से से बचने के टिप्स
सोनम Jul 25, 2024, 02:44 AM IST Kanwar Yatra 2024 Update: सावन का महीना श्रद्धा और आस्था का होता है..लेकिन कहीं सियासतदान इसमें अपने बयान से ज़हर घोल देते हैं तो कई जगहों पर उपद्रवी हुड़दंगी माहौल बिगाड़ने की साजिश भी कर रहे है. कांवड़ियों के बाजू से निकलने की जो भूल रुड़की में रिक्शा वाले ने की, वही भूल सहारनपुर में एक बाइक वाला कर बैठा। पहले तो दोनों दोस्तों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। उसके बाद उनकी जान बख्श दी. सावन में कांवड़ियों से बचने के लिये आप क्या-क्या सावधानियां बरत सकते हैं।