DNA: टोक्यो टू हिरोशिमा...बुलेट ट्रेन का `सफरनामा`
May 18, 2023, 23:21 PM IST
भारत में बुलेट ट्रेन चलने के लिए अभी 4 साल का समय और लगेगा. सरकार ने साल 2027 तक मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का टारगेट तय किया है. Zee Media की टीम इन दिनों जापान में हैं और जापान की बुलेट ट्रेन से आपके लिए यह खास रिपोर्ट तैयार की है.